IND vs SA: भारत के साथ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, देखें लिस्ट | वनइंडिया हिंदी

2022-05-17 241

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।


South Africa Cricket Board has announced its team for the upcoming series against India. After the Indian Premier League, the Indian team will host the South Africa team at their home. A series of 5 T20 matches is to be played between the two teams.